गया. सीयूएसबी के लैब टू लैंड कार्यक्रम के तहत भूविज्ञान विभाग के भूविज्ञानियों की एक टीम ने निरंजना नदी बेसिन (फल्गु नदी) में इसके पुनरुद्धार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए एक फील्ड सर्वे किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह की पहल ‘कैंपस फॉर कम्युनिटी’ के तहत नमामी निरंजना पुनर्भरण मिशन के संयोजक संजय सज्जन के सहयोग से भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो प्रफुल्ल सिंह की देखरेख में फील्डवर्क आयोजित किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी के टीम के साथ प्रोजेक्ट एसोसिएट कमल नयन, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार, हंटरगंज के शिक्षक रवींद्र कुमार रवि व नवाडीह पंचायत की मुखिया बसंती पन्ना सहित अन्य शामिल थे. विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण और क्षेत्र डेटा संग्रह का प्राथमिक लक्ष्य नदी की गतिशीलता का अध्ययन करना व बेसिन के प्रवाह और भूजल आंदोलन को प्रभावित करने वाले भूवैज्ञानिक व जल विज्ञान संबंधी कारकों का मूल्यांकन करना था. निरीक्षण के दौरान जल विज्ञानियों ने बेसिन में चट्टान और मिट्टी के नमूने एकत्र किए और भूजल की स्थिति का आकलन करने के लिए खुले कुओं में पानी के स्तर को मापा. उनका उद्देश्य यह समझना था कि जलवायु परिवर्तन और कृषि पद्धतियां भूजल उपलब्धता को कैसे प्रभावित कर रही हैं, ताकि एक स्थायी भूजल पुनर्भरण रणनीति तैयार की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें