इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के विधिचक गांव के नजदीक 11 जुलाई को देवबली चौधरी उर्फ बाबू की मौत होने मामले में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, इमामगंज डीएसपी अमित कुमार घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान कोठी थाना क्षेत्र के कजराही मोड़ के पास पुलिस वाहन में आगजनी स्थल का मुआयना किया. उसके बाद सिटी एसपी व डीएसपी कोठी थाना पहुंच कर अधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिये. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण सिटी एसपी ने किया गया है. इस दौरान पुलिस अधिकारी को कई निर्देश दिये गये हैं. विदित हो कि 11 जुलाई को मेधाथान गांव के रहने वाले देवबली चौधरी उर्फ बाबू की मौत हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें