जीतन मांझी क्या बोले
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जीतन मांझी ने लिखा, “मैंने ओवैसी गैंग को “कठमुल्ला” कहा तो कुछ लोग मुझे ट्रोल करने लगें. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर दूँ कि जीतन मांझी उनके रहमो करम पर सांसद या मंत्री नहीं बना बल्कि गया जी के जनता मालिक के दम पर बना है और गया जी के जनता मालिक को पता है कि उनका सांसद हर दिन गया के विकास के लिए काम कर रहा है. वैसे मैं कठमुल्ले गैंग को बता देना चाहता हूँ कि जीतन मांझी का रोम-रोम सेक्यूलर है,मुझे किसी के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं. मुस्लिम भाई,बहनों,अभिभावकों की मैं हमेशा इज़्ज़त करता हूँ पर जो लोग इस्लाम के नाम पर क़ौम को बदनाम करेंगे उन्हें मैं कठमुल्ला ही बोलूँगा. इस्लाम और मुसलमान ज़िन्दाबाद था,ज़िन्दाबाद है और ज़िन्दाबाद ही रहेगा.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: 31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा
धरना प्रदर्शन करने वालों को बताया था गलत
जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं वो कठमुल्ले हैं. मांझी ने धरना प्रदर्शन को गलत बताते हुए कहा कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं. ये लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. उनके कठमुल्ला वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है और विपक्ष उनके बयान पर खूब सवाल खड़े कर रही है.