गुरुआ. गुरुआ थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने किया. इस संबंध में अंचलाधिकारी मो अतहर जमील ने बताया कि जनता दरबार में 10 मामले आये. इसमें आठ मामलों का निबटारा किया गया. शेष दो मामले में दोनों पक्षों को अगली तिथि पर आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर एक मामले में पुलिस प्रशासन ने स्थल का भी निरीक्षण किया है और कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया. इस मौके पर अंचलकर्मी के अलावे पुलिसकर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें