Jaya Kishori: बिहार में जया किशोरी का प्रवचन सुनने का मौका, यहां 8 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

Jaya Kishori: बिहार के गया जिला में 8 दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा हैं. इस कार्यक्रम में प्रवचन देने प्रसिद्ध कथावाचिक जया किशोरी आ रही है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

By Anand Shekhar | January 25, 2025 2:22 PM
an image

Jaya Kishori: प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी आठ दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ में प्रवचन देने बिहार आ रही हैं. यह आयोजन गया जिले के परैया प्रखंड के दखनेर गांव में एक फरवरी से आठ फरवरी तक हो रहा है. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पांच कमेटियां भी बनाई गई हैं जो पूरे जोर-शोर से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हैं. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

आधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, बीडीओ दीर्घकाल, सीओ केशव किशोर और थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल, यज्ञ स्थल, प्रवेश-निकास, पार्किंग, आवास व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

27 जनवरी तक सभी मानक पूरे करने का निर्देश

अधिकारियों ने आयोजन समिति को आयोजन से संबंधित सभी तैयारियों की लिखित रिपोर्ट 27 जनवरी तक अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा. साथ ही मेला स्थल, वाहन पार्किंग, दुकानों व ठेलों को लेकर भी योजना बनाई गई है.

हजारों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

जया किशोरी का प्रवचन 8 दिनों तक चलेगा, जिसके लिए विशेष पंडाल और मंच तैयार किए जा रहे हैं. उम्मीद है कि प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ अन्य प्रखंडों और जिलों सहित पूरे देश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रहा है. अतिथियों के आगमन, आवास, भोजन आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समिति द्वारा की जा रही हैं.

Also Read : Smart Meter: स्मार्ट मीटर उपभोक्ता जरूर कर लें ये काम, ऊर्जा विभाग ने जारी की सूचना

भक्तों में उत्साह

जया किशोरी के प्रवचन को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है. ग्रामीणों का कहना है कि भागवत कथा के माध्यम से समाज में सकारात्मकता फैलेगी. श्रद्धालु कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, राजेश पांडेय, आचार्य माधव, दिलीप मिश्रा, रोहित कुमार समेत कई ग्रामीण नेता व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.

Also Read : Muzaffarpur News: 8 नई सब्जी मंडी की बंदोबस्ती करेगा नगर निगम, राजस्व बचाने को लेकर फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version