नवनिर्मित देवी मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के सिमरी गांव में नवनिर्मित देवी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर शनिवार केा भव्य कलशयात्रा निकाली गयी.

By MANOJ MISHRA | April 12, 2025 7:23 PM
an image

डुमरिया. प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के सिमरी गांव में नवनिर्मित देवी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर शनिवार केा भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा के साथ ही साथ देवी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभारंभ किया गया. कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकलकर सिमरी, भुइंयाडीह, नारायणपुर बाजार मैगरा बाजार होते गाजे-बाजे के साथ निकली व नगर भ्रमण करते हुए इमामगंज-डुमरिया मुख्य मार्ग होते दो नदियों का संगम स्थल कालीदह सुरहर नदी में जलभरी की गयी. यज्ञाचार्य परमानंद मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने अपने कलश में जल लिया. श्रद्धालुओं ने जय माता दी का जयघोष करते हुए पुन: यज्ञशाला में प्रवेश किया. मुख्य यजमान डॉ सुरेंद्र पासवान, जितेंद्र ठाकुर, संतोष सिंह, उपेंद्र सिंह, मरछु पासवान एवं राजेन्द्र साव सह पत्नी सहित 121 कलश के साथ भक्तगण ने कलश यात्रा में शामिल होकर पूजा अर्चना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version