हनुमान मंदिर में प्रणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

प्रखंड अंतर्गत झिकटिया पंचायत के टनकवार गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी.

By MANOJ MISHRA | April 4, 2025 5:55 PM
an image

इमामगंज. प्रखंड अंतर्गत झिकटिया पंचायत के टनकवार गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा के साथ ही साथ 24 घंटे का अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया. कलशयात्रा मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली व नगर भ्रमण करते हुए इमामगंज-डुमरिया मुख्य मार्ग होते दो नदियों का संगम स्थल कालीदह सुरहर नदी में जलभरी की गयी. यज्ञाचार्य भूषण पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने अपने कलश में जल लिया. श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, जय हनुमान का जयघोष करते हुए पुन: यज्ञशाला में प्रवेश किया. मुख्य यजमान मुकुल सिंह सह पत्नी सहित 108 कलश के साथ भक्तगण ने पूजा-अर्चना की एवं कलशयात्रा में शामिल हुए. इस मौके पर ग्रामीण जनार्धन सिंह, विवेक सिंह, वृंदा सिंह, राकेश सिंह, रमाकांता सिंह, अजय सिंह, पारस सिह,विकास सिह, चंदन कुमार सिंह, सतीश सिंह, मनोज सिंह आदि कलश यात्रा में शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version