बेलागंज. भाकपा माले का 12वां बेलागंज प्रखंड सम्मेलन प्राथमिक विद्यालय बेलाडीह में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ हुआ. झंडोत्तोलन पार्टी के सीनियर लीडर अवधेश सिंह ने किया. सम्मेलन में आये साथियों को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि भाजपा देश में लगातार नफरत और हिंसा की राजनीत में युवाओं को झोंक रही है. प्रखंड सचिव सूर्याविलास पासवान ने कहा कि बदलो बिहार यात्रा के तहत आने वाले 21 जून को भाकपा माले के काराकाट के सांसद राजाराम प्रसाद बेलागंज पहुंच रहे हैं. 22 जून को बेलागंज सरकारी अस्पताल के नजदीक सभा करेंगे. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के दौरान 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें सूर्याविलास पासवान, कौशल कुमार, आनंदी मांझी, मो शेरजहां, अर्जुन मांझी, रामानंद मांझी, मनोज चंदेल, मिथलेश पासवान, शैलेश कुमार, मंटू पासवान, सुरेश पासवान व भुना देवी शामिल किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें