Home बिहार गया रेलवे लाइन के किनारे से हटेंगे खटाल व झोंपड़ियां

रेलवे लाइन के किनारे से हटेंगे खटाल व झोंपड़ियां

0
रेलवे लाइन के किनारे से हटेंगे खटाल व झोंपड़ियां

गया. रेल पटरियों के किनारे झोंपड़ी व फुटपाथी दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसके लिए आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को डोम टोली, वागेश्वरी गुमटी, धनिया बगिचा, खरखुरा, एफसीआइ गुमटी, ईश्वर चौधरी हॉल्ट, चाकंद गुमटी व गया-कोडरमा रेलखंड, गया-किऊल रेलखंड, गया-मानपुर रेलखंड, गया-डीडीयू रेलखंड व अन्य रेलखंडों पर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान कानून के बारे में जानकारियां दी गयीं. साथ ही रेलवे ट्रैक पर बिना देखे पार न करने, ट्रैक पर मोबाइल का इस्तेमाल न करने, ट्रेन पर पत्थरबाजी न करने आदि के बारे में बताया गया. डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version