खिजरसराय. गया इंजीनियरिंग कॉलेज में नवनामांकित छात्रों को आज यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू पर प्रो राहुल कुमार के द्वारा व्याख्यान दिया गया. इस दरम्यान उन्होंने बताया कि मानव जीवन का मोल क्या है. आप अपने माता-पिता के आशाएं, गुरुजन की अपेक्षाएं, इस संस्थान के भविष्य के पहचान एवं कल के राष्ट्र निर्माता हैं. उन्होंने एक कहानी के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया की जो छेनी और हथौड़े की मार को ना सहा वो कंकड़ हो गया और जो सह गया वो शंकर शंकर हो गया.अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप टूटकर बिखरना चाहते हैं. जैसे रास्ते में बिखरे रहने वाले कंकड़ पर प्रतिदिन रह गुजर के पैर तले रौंदे जाते हैं या फिर तराशा हुआ शंकर बनना चाहते हैं जिन्हें सिर झुका कर प्रणाम किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें