गया. एएनएमएमसीएच स्थित बॉयज होस्टल की छत पर शनिवार की देर रात ठनका गिर गया. वहां बिजली के तार में जगह-जगह आग लग गयी. आवाज के चलते मेडिकल छात्र बाहर निकल गये. शनिवार की रात करीब एक बजे की घटना बतायी जाती है. रात भर छात्र तरह-तरह की चर्चाएं केरते रहे. रात में पता नहीं होने के चलते छात्र दहशत में रहे. मेडिकल से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना की सूचना थाने को दी गयी. जांच के बाद थाना अधिकारियों ने पाया कि ठनका गिरा है. इसमें अन्य किसी तरह की बात नहीं है. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि छात्रों की ओर से सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचना दे दी गयी. घबराने की बात नहीं है. उन्हाेंने बताया कि मामला पूरी तौर से शांत हो गया है. इस मामले को लेकर किसी तरह की शंका वहां नहीं है. बिजली के तार व छत को कुछ नुकसान पहुंचा है.
संबंधित खबर
और खबरें