गया जी. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित मानपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मद्यनिषेध विभाग और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर शराब तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13305) से उतरने वाले यात्रियों की सघन जांच की गयी, जिसमें तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी करण कुमार, फतेहपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी संजय मांझी और सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवा गांव निवासी रजनीश कुमार के रूप में की गयी है. मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त ट्रेन से शराब की तस्करी कर मानपुर स्टेशन पर उसे उतारा जा रहा है, जिसे आगे बेचा जाना था. सूचना के आधार पर उन्होंने आरपीएफ से सहयोग मांगा और फिर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गयी. छापेमारी के दौरान करण कुमार के पास से 15 लीटर, संजय मांझी के पास से 20 लीटर और रजनीश कुमार के पास से 21 लीटर बियर व विदेशी शराब जब्त की गयी. इस कार्रवाई में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव, मद्यनिषेध विभाग की निरीक्षक खुशबू कुमारी, अभिषेक कुमार, अवर निरीक्षक रितिका राज, नीरज राज सहित अन्य जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें