गया जी. शहर भर के शनि मंदिरों में मंगलवार को भगवान शनि की जयंती श्रद्धा, भक्ति और आस्था के साथ धूमधाम से मनायी गयी. रामसागर तालाब परिसर, पितामहेश्वर मुहल्ला, बाटामोड़ और अन्य क्षेत्रों में स्थित शनि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर मंदिरों को रंग-बिरंगे बल्बों, फूल-मालाओं और पारंपरिक सजावट से भव्य रूप से सजाया गया था. भगवान शनि का विशेष पूजन, शृंगार और आरती की गयी. मंदिरों के पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण और शनि आराधना के विशेष अनुष्ठान कराये गये, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने शनि देव की पूजा कर अपने व अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित सभी वर्गों की भागीदारी उल्लेखनीय रही.
संबंधित खबर
और खबरें