Gaya News : आइआइएम ने अधिकारियों के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम किया आयोजित

आइआइएम बोधगया ने बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के 30 अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) आयोजित किया

By PANCHDEV KUMAR | June 24, 2025 10:46 PM
an image

बोधगया. आइआइएम बोधगया ने बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के 30 अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) आयोजित किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र में प्रशासनिक क्षमता, रणनीतिक योजना और नेतृत्व को मजबूत करना था. आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता एस सहाय के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रो सहाय ने अपने संबोधन में अनुकूली नेतृत्व, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और सहयोगी शासन के महत्व पर जोर दिया. तीन दिवसीय एमडीपी का उद्देश्य अधिकारियों को कुशल नियोजन, हितधारक जुड़ाव, डेटा-सूचित निर्णय लेने और परियोजना प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों से सशक्त करना था. इस कार्यक्रम की देखरेख एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एवं कंसल्टेंसी के अध्यक्ष प्रो अमित श्रीवास्तव ने की तथा इसका समन्वय प्रो मुहम्मद आशिक वी व प्रो रेम्या लताभवन ने किया. इसने बिहार में 30 अधिकारियों को एक साथ लाया और इंटरैक्टिव क्लासरूम सत्र, केस स्टडी और एक आउटबाउंड हेरिटेज विजिट में शामिल किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version