Gaya News : दूसरे रूट से चलेंगी पुरुषोत्तम सहित कई दूसरी ट्रेनें
Gaya News : आद्रा मंडल के पुनदाग- राधागांव रेलखंड में मेगा ब्लॉक को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा कर दी गयी है.
By PRANJAL PANDEY | May 2, 2025 11:13 PM
गया. आद्रा मंडल के पुनदाग- राधागांव रेलखंड में मेगा ब्लॉक को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा कर दी गयी है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि मेगा ब्लॉक का काम तीन मई से शुरू होने वाला है. मेगा ब्लॉक लेकर विकास का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द रेलयात्रियों को सुविधाएं मिल सकें.
दूसरे रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
तीन मई को गाड़ी संख्या 12818 आनंद विहार- हटिया एक्सप्रेस टोरी- लोहरदगा- रांची की ओर से चलेगी.
तीन मई को गाड़ी संख्या 12802 नयी दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गोमो- खानोडीह- भोजूडीह- अनारा- पुरुलिया के रास्ते चलेगी.चार मई को गाड़ी संख्या 12365 पटना- रांची जनशताब्दी मुरी- बरकाकाना- चंद्रपुरा के रास्ते चलेगी.चार मई को गाड़ी संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी चंद्रपुरा- बरकाकाना- मुरी के रास्ते चलेगी.
पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेंगी ये ट्रेनें
चार मई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12817 हटिया- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को हटिया से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .