Gaya, Muzaffarpur और बरौनी से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों का बदला शेड्यूल, जानें ट्रेन नंबर और तिथि

Gaya: तकनीकी कारणों के कारण बिहार के कई जिलों से आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है.

By Paritosh Shahi | December 12, 2024 10:05 PM
an image

Gaya: पूर्व मध्‍य रेलवे (EMR) के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सरस्वती चन्द्र ने बताया कि गया, मुजफ्फरपुर और बरौनी से दिल्ली जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल और रूट में बदलाव किया गया है. कुछ ट्रेनों के चलने के दिन कम किये हैं और कुछ ट्रेन का रूट बदला गया है. ऐसे में इन स्टेशनों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए यहां से गुजरने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अगर आप या आपके परिवार के लोग गया, मुजफ्फरपुर या बरौनी से दिल्ली जाने वाले हैं तो शेड्यूल देखकर ही घर से निकलें और परेशानी से बचें.

किन ट्रेनों का शेड्यूल बदला

  1. गया-आनंद विहार स्पेशल (02397) – 11 से 31 दिसंबर तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी.
  2. आनंद विहार-गया स्पेशल (02398) – 12 दिसंबर से 01 जनवरी तक सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शनिवार और मंगलवार को चलेगी.
  3. मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05283) – 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.
  4. आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल (05284 ) – 15 दिसंबर से 01 जनवरी तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को चलेगी.

इन ट्रेनों का रूट बदला

भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर एक स्पेशल ट्रेन (04493) बरौनी-मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते सहरसा से नई दिल्ली 13 दिसंबर को चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सहरसा से 2.00 बजे खुलेगी. इसके बाद मानसी स्टेशन पर 3.13 बजे , खगड़िया स्टेशन पर 3.33 बजे , बेगूसराय स्टेशन पर 4.08 बजे , बरौनी स्टेशन पर 4.45 बजे, दलसिंहसराय स्टेशन पर 5.38 बजे, समस्तीपुर स्टेशन पर 6.25 बजे , मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 7.25 बजे, हाजीपुर स्टेशन पर 8.25 बजे, पाटलिपुत्र स्टेशन पर 9.38 बजे , दानापुर स्टेशन पर 10.03 बजे, आरा स्टेशन पर 10.35 बजे, बक्सर स्टेशन पर 11.28 बजे और डीडीयू स्टेशन पर रात 1.20 बजे रुकते हुए अगले दिन नई दिल्ली स्टेशन पर 3.30 बजे पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar को मिलने वाला है दूसरा ग्लास ब्रिज, सरकार 97.61 करोड़ रुपये करेगी खर्च

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version