बांकेबाजार. प्रखंड के उपेंद्र नाथ वर्मा फुटबॉल स्टेडियम, रोशनगंज में प्रखंडस्तरीय ‘मशाल’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शुभारंभ प्रखंड प्रमुख अविता कुमारी और बीडीओ डॉ उदय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जबकि संचालन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बांकेबाजार और शिक्षक दिलीप कुमार ने किया. इसमें सभी सीआरसी से चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अंडर 14 और अंडर 16 वर्ष वर्ग में कबड्डी, फुटबॉल, साइकिल रेस, ऊंची कूद, 60 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें