गया जी़ मगध मेडिकल अस्पताल के डेंगू वार्ड में रविवार को एक और मरीज को भर्ती किया गया है. पहले से यहां मदनपुर निवासी 13 वर्षीय सूरज कुमार का इलाज चल रहा था. रविवार को प्लेटलेट्स कम होने के कारण परैया निवासी 22 वर्षीय मंटू कुमार को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. एलाइजा जांच में मंटू की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव पायी गयी, जिसके बाद रविवार शाम को उसे डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि दोनों मरीजों पर डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार नजर रख रही है. डेंगू मरीजों के लिए फेब्रिकेटेड वार्ड में अलग से जगह सुरक्षित रखी गयी है. रिपोर्ट आते ही मरीजों को तुरंत डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. यहां पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भी तैनाती की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें