गुरुआ. भाजपा का स्थापना दिवस मनाने को लेकर तैयारी जोरों पर है. इस संबंध में पूर्व मंडल अध्यक्ष रामजतन यादव ने बताया की छह अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस मनाना है. इसको लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है. बूथ स्तर पर झंडे का वितरण किया जा रहा है और लोगों को स्थापना दिवस को लेकर जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरौंधा बाजार में एक बैठक कर लोगों के बीच झंडे का वितरण किया गया है. इस मौके पर भाजपा के महामंत्री चंद्रशेखर, कैलाशपति मिश्र, सुरेश प्रसाद गुप्ता, रवि रंजन उर्फ राजा बाबू, रामचरित्र पासवान आदि शामिल रहे. इधर दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी ने भी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में घूमकर भाजपा का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में जुटे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें