Home बिहार गया मेगा ड्राइव: 1092 धराये, वसूले गये 5.20 लाख रुपये

मेगा ड्राइव: 1092 धराये, वसूले गये 5.20 लाख रुपये

0
मेगा ड्राइव: 1092 धराये, वसूले गये 5.20 लाख रुपये

गया. डीडीयू मंडल की ओर से शुक्रवार को टिकट चेकिंग मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया. यह अभियान डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ व जपला सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुबह छह से चलाया गया. इसमें मंडल के समस्त स्क्वाड, स्टैटिक, स्लीपर के टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य अधिकारी उपस्थित थे. यहीं नहीं, टिकट चेकिंग अभियान डीडीयू-गया रेलखंड, वाराणसी- डीडीयू, सासाराम- डीडीयू, आरा- सासाराम खंड, गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन, किउल- गया, गोमो – गया व पटना- गया खंड से आने व जानेवाली सभी ट्रेनों में भी चलाया गया. इस दौरान लगभग 1092 लोग धराये. इन लोगों से लगभग पांच लाख 20 हजार रुपये की राशि वसूली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version