फतेहपुर. प्रखंड में भ्रष्टाचार मिटाने व शिक्षा सहित अन्य सरकारी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सुधार को लेकर बुधवार को महा परिवर्तन आंदोलन के सदस्यों ने बीडीओ शशि भूषण साहू, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह सहित एमओ, सीओ, पीओ व बीइओ को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. आंदोलन के सदस्य ओमकारनाथ पांडेय ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड काफी पिछड़ा क्षेत्र है. इस क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सुधार को लेकर महापरिवर्तन आंदोलन के संयोजक पूर्व आइपीएस विनय कुमार सिंह ने बीड़ा उठाया है. कार्य को बेहतर बनाने के लिए बुधवार को एक शिष्टमंडल ने प्रखंड के सभी सरकारी पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में सरकारी कार्यालयों में चल रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने, अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने सहित अन्य बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें