Gaya News: गया-किऊल रेलखंड पर पहले से तेज स्पीड में चलेंगी मेमू ट्रेनें, देखें ट्रेन नंबर

Gaya News: गया से किऊल जाने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है. गया-किऊल रेलखंड पर अब पहले से तेज गति से ट्रेनों का परिचालन होगा.

By Paritosh Shahi | March 20, 2025 5:06 PM
an image

Gaya News: गया-किऊल रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन मेमू रैक से होगा. इससे इंजन बदलने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. साथ ही यात्रियों के लिए आवागमन और सुविधाजनक होगा. गौरतलब है कि गया-किऊल रेलखंड के दोहरीकरण के बाद विकास का काम तेजी से हो रहा है. मेमू ट्रेनों में पावर इंजन पहले से लगे होते हैं.

क्या-क्या बदलाव हुआ

पहले इस रूट पर आइसीएफ रैक का परिचालन किया जाता था. गंतव्य स्थान पर ट्रेनों के पहुंचने के बाद इंजन बदला जाता था. मेमू रैक चलने से स्पीड में भी इजाफा होगा, साथ ही झटके भी कम महसूस होंगे. इस रूट में पिछले महीने ही दोहरीकरण का काम खत्म किया गया है. दोनों लाइन अप और डाउन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इस फैसले से दैनिक यात्रियों को सुविधा होगी और उनके समय की बचत होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार में पटना समेत 13 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मेमू रैक से दौड़ेंगी ये ट्रेनें

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 53632 गया-झाझा पैसेंजर ट्रेन अब नये नंबर 63316 मेमू रैक से चलेगी. दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 53634 गया-किऊल पैसेंजर अब नये नंबर 63322 मेमू रैक से चलेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 53636 गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन अब नये नंबर 63324 मेमू रैक से चलेगी.

इसे भी पढ़ें: Prabhat Khabar Exclusive: किसी भी स्कूल में नामांकित नहीं हैं भागलपुर के 5 प्रतिशत बच्चे, असर संस्था की सर्वेक्षण रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version