गया. नगर प्रखंड चंदौती स्थित चुरी पैक्स में मंगलवार को नवनिर्मित गोदाम भवन व गेहूं खरीद का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ कुमार ने कहा कि किसानों से 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जा रही है. इसका भुगतान किसानों के खातों में 48 घंटे के अंदर कर दिया जायेगा. साथ ही मंत्री ने बताया कि पैक्स के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. गोदाम भवन बन जाने से अनाज का भंडारण व रख रखाव बेहतर हो सकेगा. बताया कि पैक्स प्रबंधकों के मानदेय के लिए कमेटी बनायी गयी है. कमेटी की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी. किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर केसीसी ऋण देने, गेहूं व धान खरीद के अंतर्गत बिलिंग ट्रांसपोर्टिंग व अन्य के पुराने दरों में संशोधन, ओड़िशा में अनाज खरीद से संबंधित व्यवस्था को समझने के लिए अधिकारियों की टीम भेजने के बारे में मंत्री द्वारा बताया गया. इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निबंधक मगध प्रमंडल विजय कुमार सिंह, को-ऑपरेटिव बैक के प्रबंध निदेशक निकेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार, चुरी पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा व अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें