ऑपरेशन ”रेल प्रहरी” में मोबाइल-बाइक चोर गिरफ्तार, साथी फरार

ऑपरेशन 'रेल प्रहरी' के तहत आरपीएफ और मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में स्टेशन क्षेत्र से बाइक व मोबाइल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 20, 2025 8:42 PM
an image

गया जी. ऑपरेशन ”रेल प्रहरी” के तहत आरपीएफ और मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में स्टेशन क्षेत्र से बाइक व मोबाइल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मोहित मांझी उर्फ डकरा (निवासी: धनकुट्टी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है. उसके पास से चोरी की बाइक और ₹4200 नगद बरामद किये गये हैं. वहीं उसका साथी धोनी मांझी (निवासी: गेरे धनकुट्टी) मोटरसाइकिल से कूदकर फरार हो गया. दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि मानपुर स्टेशन के आसपास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. जांच में पता चला कि वह और उसका साथी मोबाइल चोरी में संलिप्त हैं. इसके बाद थानाध्यक्ष से समन्वय कर उप निरीक्षक नवीन कुमार शुक्ला और टीम ने कार्रवाई की और एक आरोपी को धर दबोचा. फरार आरोपी की तलाश जारी है। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार युवक को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना ले जाया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version