
बाराचट्टी. मोहनपुर के हार्डकोर नक्सली रामजन्म मांझी उर्फ बिट्टू मांझी उर्फ बनु जी को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी अतरी थाना क्षेत्र के नौरंग गांव से की गयी. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नक्सली रामजन्म की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. बोधगया डीएसपी सौरभ जयसवाल और एसटीएफ की टीम ने अतरी के नौरंग गांव नक्सली के गिरफ्तारी को लेकर पहुंची. पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम रामजन्म मांझी मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगियाटांड़ गांव का रहने वाला बताया. बाद में उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए मोहनपुर लाया गया. पकड़े गये नक्सली के खिलाफ बाराचट्टी और मोहनपुर थाना क्षेत्र में साल 2007, 2013 व 2015 में मुकदमा दर्ज है. रामजन्म पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के इलाके में केन बम लगाने आदि मामले को लेकर भी केस दर्ज है. साल 2015 में पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के इलाके से केन बम बरामद किया था. समझा जाता है कि अतरी थाना क्षेत्र के इलाके में रहकर नक्सली गतिविधियों को बढ़ाने में लगा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है