इमरजेंसी में बेड से अधिक मरीज, फर्श व स्ट्रेचर पर चल रहा इलाज

मगध मेडिकल अस्पताल में पहुंच रहे सबसे अधिक मरीज

By JITENDRA MISHRA | June 16, 2025 6:40 PM
an image

तपीश के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

ओपीडी व इमरजेंसी हर जगह मरीजों की काफी भीड़

मगध मेडिकल अस्पताल में पहुंच रहे सबसे अधिक मरीज

वरीय संवाददाता, गया जी़

बेइंतहा गर्मी के चलते लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. तापमान का चढ़ता पारा लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर डाल रहा है. लू की चपेट में आने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गयी है. हाल के दिनों में उल्टी-दस्त व बुखार से पीड़ित अस्पतालों में अधिक आ रहे हैं. मौसम का तेवर लगातार सख्त हो रहा है. बीते दिनों की तरह सोमवार को भी सुबह से ही झुलसा देने वाली धूप का सिलसिला जारी रहा है. लगातार चल रहे गर्म हवाओं व धूप देह को जला रहा है. इससे सोमवार को जिला अस्पताल व मगध मेडिकल में मरीजों की काफी भीड़ रही. सबसे अधिक मरीज मगध मेडिकल में पहुंच रहे हैं. मगध मेडिकल के इमरजेंसी में 60 बेड हैं. यहां पर हाल के दिनों में देखा जाये, तो रविवार को इमजरेंसी में 162 मरीज भर्ती हुए हैं. सोमवार को शाम तीन बजे तक इमरजेंसी में 130 व ओपीडी में 1778 मरीज इलाज कराने पहुंचे हैं. इमरजेंसी की फिलहाल हालत यह हो गयी है कि यहां पर बेड मरीजों की संख्या में बहुत कम पड़ रहा है. जमीन पर चादर, कुर्सी व स्ट्रेचर पर भी मरीजों का इलाज इमरजेंसी में करना पड़ा रहा है. हालांकि, देखा जाये, तो जेपीएन के ओपीडी में हर दिन छह से सात सौ मरीज पहुंच रहे हैं, तो इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बहुत ही कम है.

अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते इस तरह की स्थिति आयी है. जल्द ही सब कुछ ठीक कर लिया जायेगा. कोशिश की जा रही है कि बिना इलाज के किसी भी मरीज को नहीं जाने दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version