Gaya News : मुद्रिका सिंह की 11वीं पुस्तक ”परमेश्वरायण” का विमोचन

Gaya News : आजाद पार्क स्थित जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन के डॉ मंजु करण सांस्कृतिक सभागार में मुद्रिका सिंह की 11वीं पुस्तक 'परमेश्वरायण' का विमोचन किया गया़

By PRANJAL PANDEY | April 18, 2025 10:35 PM
an image

गया. आजाद पार्क स्थित जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन के डॉ मंजु करण सांस्कृतिक सभागार में मुद्रिका सिंह की 11वीं पुस्तक ””परमेश्वरायण”” का विमोचन किया गया़ इसकी अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र व संचालन अरबिंद कुमार ने किया. सबसे पहले अतिथियों का स्वागत सम्मेलन के संयुक्त मंत्री उदय सिंह ने किया. इसके बाद उपस्थित अतिथियों के हाथों ””परमेश्वरायण”” पुस्तक का विमोचन किया गया. डॉ राम परीखा सिंह ने कवि मुद्रिका सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर पुस्तक परमेश्वरायण के रचयिता मुद्रिका सिंह ने अपने मन की बात रखी. परमेश्वरायण में पच्चीस सौ पच्चीस दोहे संकलित हैं. इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकारों ने परमेश्वरायण पर अपने विचार रखे. डॉ रामकृष्ण ने कहा कि मुद्रिका सिंह की लेखनी सरल व बोधगम्य है. मुद्रिका बाबू अपनी बात दोहे के माध्यम से सरल शब्दों में की है. पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि कवि मुद्रिका सिंह अपनी पुस्तक के माध्यम से न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज के प्रति भी अपने विचार रखे. प्रलेस के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने मुद्रिका सिंह की पुस्तक के परमेश्वर मंदिर में निवास करने वाले नहीं, बल्कि मेहनत कश किसान-मजदूर हैं, जो अपनी श्रमशक्ति से मानव की सेवा करते हैं. उन्होंने पुस्तक में संकलित दोहों की व्याख्या की. गया कॉलेज के प्रो श्रीधर करुणानिधि ने परमेश्वरायण के कवि को इस बात के लिए तारीफ की कि विज्ञान के शिक्षक की अभिरुचि साहित्य के प्रति है. दोहा छंद लिखित पुस्तक पुरानी परंपरा को जीवित करने का प्रयास है. पूर्व विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव ने पुस्तक के प्रकाशन के लिए कवि मुद्रिका सिंह को बधाई देते हुए कहा कि किसान-मजदूर को विषय बना कर अपनी बात कहने की हिम्मत मुद्रिका सिंह ने जुटायी है. जहानाबाद के साहित्यकार दीपक कुमार ने कहा कि परमेश्वरायण एक अलग अनुभूति देनेवाली पुस्तक है. 263 पृष्ठों की इस पुस्तक में हर विषय पर दोहे लिखे गये हैं. दोहों में जीवन के मूल्य को उजागर किया गया है. इस अवसर पर बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, विजय श्री, बिंदु सिंह, अजीत कुमार, आशीष कुमार, डॉ शत्रुघ्न दांगी, सहज कुमार, डॉ आफताब आलम, डॉ राकेश कुमार सिन्हा, ज्ञानेंदु भारती, सोनम भारती, संजीत कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version