गया जी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक ने गया बार एसोसिएशन के सचिव रविंद्र प्रसाद द्वारा प्रेषित किये गये पत्र के आलोक में मुहर्रम की छुट्टी की तिथि में बदलाव करते हुए सात जुलाई कर दी है. बार एसोसिएशन गया के मुस्लिम अधिवक्ताओं ने शनिवार को एक आवेदन गया बार के सचिव रवींद्र प्रसाद को दिया, जिसे सचिव ने अग्रेषित किया. कहा गया कि न्यायालय के कैलेंडर अनुसार मुहर्रम की छुट्टी रविवार को है. लेकिन चांद की दृश्यता के कारण यह त्योहार सोमवार को पड़ रहा है. इसलिए चांद की दृश्यता के अनुसार मुहर्रम की छुट्टी सोमवार को करने की प्रार्थना की है. इसकी वजह से सोमवार को शेरघाटी तथा टिकारी व्यवहार न्यायालय में मुहर्रम की छुट्टी सोमवार को रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें