मानपुर. सुर धारा कला केंद्र, संगीत महाविद्यालय के पूर्व संगीत शिक्षक स्व सूरज मिश्रा की तीसरी पुण्यतिथि कला केंद्र में मनायी गयी. गया घराने के प्रसिद्ध संगीतकार व तबला वादक सूरज मिश्रा की मृत्यु चार जून 2022 को हृदयघात से हो गयी थी. सुरधारा कला केंद्र निदेशक ने बताया कि स्व सूरज का योगदान सुर धारा में अद्वितीय रहा. कई कलाकार उनसे संगीत सीखकर आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों की शोभा बने हुए हैं. कला केंद्र के बच्चों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके मार्गदर्शनों को याद किया. इस अवसर पर विपिन बिहारी, सलोनी कुमारी, संजीत बकथरिया, प्रणव कुमार, प्रेम कुमार, सहित कई कलाकार ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.
संबंधित खबर
और खबरें