विस्फोट कर पुलिस जीप उड़ानेवाला नक्सली गिरफ्तार

आठ वर्ष पूर्व बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस जीप को उड़ाने व डुमरिया थाना कांड संख्या 55/18 के आरोपित कुख्यात नक्सली देव कुमार पासवान को जिला पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है.

By MANOJ MISHRA | May 11, 2025 8:41 PM
an image

डुमरिया. आठ वर्ष पूर्व बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस जीप को उड़ाने व डुमरिया थाना कांड संख्या 55/18 के आरोपित कुख्यात नक्सली देव कुमार पासवान को जिला पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. यह एसटीएफ की बड़ी सफलता है. इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गया पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आठ वर्षों से फरार नक्सली देव कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कई कांडों में वांछित फरार नक्सली देव पासवान आमस थाना क्षेत्र के रेगनियां गांव के टोला मरीचा में अपने घर पर आकर ठहरा हुआ है. इस सूचना पर एसएसपी आनंद कुमार के मार्गदर्शन में और इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार अपने अन्य पुलिस बलों एवं एसटीएफ के साथ रेगनियां गांव के टोला मरिचा में उसके घर पर छापेमारी अभियान चलाया. इसी बीच पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने दौड़ाकर कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पकड़े गये व्यक्ति की पहचान देव कुमार पासवान के रूप में हुई है. बताया कि वह 2018 डुमरिया के जंगली इलाके में पुलिस गश्ती के दौरान पहले से घात लगाये बैठे नक्सलियों ने पुलिस वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया था. तब से यह पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version