इमामगंज. इमामगंज अंचल कार्यालय के द्वारा दो भूमिहीनों के बीच बागसीत पर्चे के तहत पांच-पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराया गया है. इस संबंध में सीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि डुमरिया प्रखंड के पूर्व नक्सली रामरेखा यादव जो सरकार के नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. उसकी पत्नी बिगवा देवी को इमामगंज में पांच डिसमिल जमीन दिया गया है. इसके अलावा गंगटी गांव के रहने वाले इंदल नट को भूमिहीन रहने पर पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराया गया है. उन्होंने बतायी कि आठ लोगों को बागसीत पर्चा देना था. लेकिन, छह लोग अनुपस्थित रहे. जिन्हें अगली तिथि को बुलाकर पर्चा दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें