वजीरगंज. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में बुधवार संध्या वजीरगंज बाजार में एनडीए द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर दखिनगांव मोड़ तक गयी. सैकड़ों समर्थक हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ यात्रा में शामिल हुए. भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए लोग जोश में नजर आये. यात्रा का नेतृत्व वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया. यात्रा का समापन फतेहपुर रोड स्थित नुक्कड़ सभा से हुआ, जिसमें विधायक ने सेना की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों को करारा जवाब है और भविष्य में आतंकवाद का पूर्ण सफाया निश्चित है.
संबंधित खबर
और खबरें