शहरी परिवहन को समावेशी और सतत बनाने की जरूरत

पर्यावरण संरक्षण और सतत शहरी विकास को हरित सफर अभियान के तहत मंगलवार को ट्रांसफॉर्मेटिव पाथवे पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By HARIBANSH KUMAR | June 17, 2025 8:33 PM
an image

गया जी. पर्यावरण संरक्षण और सतत शहरी विकास को हरित सफर अभियान के तहत मंगलवार को ट्रांसफॉर्मेटिव पाथवे पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन में महिलाओं की भी भागीदारी रही. उपस्थित महिलाओं और वक्ताओं ने सरकार के गया जी में पिंक बस चलाने के निर्णय का स्वागत करते हुए हरित सफर अभियान को धन्यवाद दिया. शहरी परिवहन को समावेशी और सतत बनाने पर बल दिया. बताया प्रयासों का असर अब पिंक बस जैसे सरकारी आदेशों में दिखने लगा है. इस अवसर पर गया नगर निगम के महापौर गणेश पासवान, वार्ड 26 के पार्षद मोहन श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने पर्यावरणीय जागरूकता में महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हरित भविष्य की कल्पना महिलाओं की भागीदारी के बिना अधूरी है. कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ प्रियंका यादव ने की. ट्रांसफॉर्मेटिव पाथवे की अवधारणा और उसकी स्थानीय प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. कहा कि अब समय आ गया है कि हम नीतियों को जमीन से जोड़ें और स्थानीय समाधान को प्राथमिकता दें. वक्ताओं ने कार्यशाला का मार्गदर्शन करते हुए जलवायु परिवर्तन, सार्वजनिक परिवहन और नागरिक सहभागिता पर विस्तृत चर्चा की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version