गया होकर चलेगी नयी दिल्ली-खोरधा रोड स्पेशल ट्रेन

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 27, 2025 7:33 PM
an image

गया जी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 04060 व 04059 नयी दिल्ली-खोरधा रोड-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन डीडीयू, गया, कोडरमा, आद्रा, कटक व भुवनेश्वर के रास्ते चलेगी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04060 नयी दिल्ली-खोरधा रोड स्पेशल 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को नयी दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर 22.55 बजे डीडीयू, 23.40 बजे सासाराम, रविवार को 02.20 बजे गया, 03.35 बजे कोडरमा, 04.53 बजे नेसुब गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 16.35 बजे भुवनेश्वर व 17.05 बजे खोरधा रोड जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04059 खोरधा रोड-नयी दिल्ली स्पेशल 15 जून तक प्रत्येक रविवार को 18.30 बजे खोरधा रोड से खुलकर 18.55 बजे भुवनेश्वर, सोमवार को 06.18 बजे नेसुब गोमो, 07.23 बजे कोडरमा, 08.45 बजे गया, 10.13 बजे सासाराम व 11.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 00.30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version