नये एसडीओ मनीष कुमार ने पदभार किया ग्रहण

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार के दोपहर बाद शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी के अपना कार्यभार संभाल लिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 24, 2025 7:34 PM
an image

शेरघाटी. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार के दोपहर बाद शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी के अपना कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनकर उनका स्वागत किया. कार्य संभालने के बाद उन्होंने कहा कि अनुमंडल में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को सही तरीके से कार्यान्वयन कराना हमारी प्राथमिकता होगी. आम जन की समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन और कार्यों का संधारण ससमय कराना प्रशासन के समक्ष चुनौती होती है. इसलिए विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. इसी क्रम में स्थानांतरित एसडीओ सारा अशरफ, भूमि सुधार उप समाहर्ता रणजीत कुमार रंजन और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रभात कुमार को भी विदा किया गया. स्थानीय कर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार आदि ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर विदा किया. मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी रंजय कुमार, शेरघाटी अंचलाधिकारी ऊषा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version