NIA Raid: बिहार की पूर्व MLC मनोरमा देवी ने घर में क्यों रखे थे 4 करोड़ रुपए, जब्त हथियारों का क्या है राज?

NIA Raid: गया में एनआइए ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर को खंगाला तो 4 करोड़ से अधिक कैश और 10 हथियार मिले. जानिए क्या है इन पैसों और हथियारों का राज...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 20, 2024 8:11 AM
an image

NIA Raid: बिहार में गुरुवार को NIA ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. गया और कैमूर में अलग-अलग लोगों के पांच ठिकानों को खंगाला गया है. गया में एनआइए की एक टीम ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर में भी धावा बोला और छापेमारी की. भाकपा-माओवादी से सांठगांठ, हथियार सप्लाइ व फडिंग को लेकर एनआइए ने ये छापेमारी की. मनोरमा देवी के घर से चार करोड़ तीन लाख कैश, अलग-अलग बोर के 10 हथियार और कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बरामद किये गये. जिसे लेकर एनआइए और मनोरमा देवी के अपने-अपने दावे हैं.

गया में मनोरमा देवी के घर में NIA की रेड

गुरुवार को गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एपी कॉलोनी में स्थित पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के घर पर अहले सुबह ही एनआइए की टीम पहुंची. मनोरमा देवी के घर को सुरक्षाबलों ने चारो तरफ से घेर लिया और एनआइए की टीम ने अंदर छापेमारी की. नक्सली कनेक्शन को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने यह छापेमारी की. मनोरमा देवी के घर में दबिश डालने वाली एनआइए को सफलता हाथ लगी और घर में रखे करोड़ों रुपए कैश व हथियार आदि मिले. कैश की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन भी मंगायी गयी. इन पैसों को लेकर एनआइए मनोरमा देवी से पूछताछ कर रही है.

एनआइए का क्या है दावा?

एनआइए की ओर से देर शाम इस छापेमारी को लेकर रिपोर्ट जारी किया गया. जांच एजेंसी के मुताबिक छापेमारी के दौरान हथियारों का जखीरा और कई दस्तावेज व डिवाइस बरामद किए गए. एनआइए का कहना है कि इस बरामदगी से यह साफ होता है कि मगध जोन में प्रतिबंधित माओवादी संगठन को फिर से खड़ा करने की पूरी तैयारी चल रही थी. इसी कड़ी में एनआइए की टीम कैमूर पहुंची जहां नक्सली साहित्य प्रकाशित करने वाली एक प्रिंटिंग प्रेस के दफ्तर की भी तलाशी ली गयी.

मनोरमा देवी के पति पर लग चुका है नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप

बता दें कि मनोरमा देवी एमएलसी रह चुकी हैं. विधानसभा चुनाव भी उन्होंने लड़ा है.वो जिला पर्षद के पूर्व चेयरमैन बिंदी यादव उर्फ बिंदेश्वरी प्रसाद यादव की पत्नी हैं. बिंदी यादव पर नक्सली से संबंध का आरोप लगा था.उनकी गाड़ी से भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए थे और केस दर्ज हुआ था. वहीं मनोरमा देवी से जुड़े लोगों को पहले भी भाकपा (माओवादी) से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.

मनोरमा देवी ने भी दी सफाई…

इधर, करोड़ों रुपए और हथियार बरामद होने पर मनोरमा देवी ने कहा कि जो पैसे बरामद किए गए उसके तमाम कागज और हिसाब मेरे पास है. ठेकेदारी में मजदूरों को देने के लिए पैसे रखने पड़ते हैं. मजदूरों को ही देने के लिए वो पैसे रखे थे. उन्होंने जो हथियार जब्त किए उसके बारे में भी मैने जानकारी दे दी है. उन्होंने मेरे बिजनस के बारे में पूछा उसकी जानकारी मैनें दे दी है. जब्ती सूची पर भी साइन कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version