शेरघाटी. शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर सड़क के किनारे ईंट-कंक्रीट और बालू रखकर अस्थायी रूप से सड़क को अतिक्रमण करने के मामले में एसडीओ मनीष कुमार ने कठार गांव के रहनेवाले विवेक सिंह को नोटिस भेजा है. उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे अवैध रूप से घर के निर्माण में उपयोग की जानेवाली सामग्री कठार मोड़ के पास सड़क के किनारे बेतरतीब तरीके से व्यापार करने के लिए रखा गया है जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर सड़क के किनारे रखे सारे सामान को हटाने का निर्देश दिया गया है. आदेश का अनुपालन नहीं करने पर सामान जब्त कर व्यापारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल के सभी सीओ को निर्देश दिया गया है कि इस प्रकार सड़क के किनारे रखे बालू, कंक्रीट, ईंट आदि को हटावाएं. उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि इस प्रकार निर्माण सामग्री सड़क के किनारे रखकर आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें