गया. हटिया से पटना जानेवाली हटिया-पटना एक्सप्रेस का सफर और आरामदायक होगा. 21 मई से इस ट्रेन का परिचालन एलएचबी रैक से किया जायेगा. रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. कोच बदलने का नोटिफिकेशन भी आ गया है. साथ में एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत अब 20 मई से हटिया-पटना एक्सप्रेस में तीन बोगियों बढ़ा दी जायेंगी. 21 कोच से हटिया-पटना एक्सप्रेस चलेगी. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि 20 मई से गाड़ी संख्या 18622 हटिया- पटना एक्सप्रेस व 21 मई गाड़ी संख्या 18621 पटना- हटिया एक्सप्रेस का परिचालन आइसीएफ कोच की जगह पर एलएचबी कोच से किया जायेगा. एलएचबी रेक में परिवर्तन के बाद गाड़ी संख्या 18622 व 18621 हटिया-पटना-हटिया एक्सप्रेस में कोचों की संख्या 21 हो जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें