गया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शुक्रवार को खो-खो में गर्ल्स व ब्वॉयज टीम का अंडर-18 वर्ग के फाइनल मुकाबला खेला गया. गर्ल्स व ब्वॉयज वर्ग में खेले गये मैच में संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला. फाइनल मुकाबले में ओड़िशा की गर्ल्स व महाराष्ट्र की ब्वॉयज टीम विजेता बनी. दोनों वर्ग में टीम पूल मैच से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. ओड़िशा की लड़कियों ने बड़ा उलटफेर करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर रही महाराष्ट्र को हराकर खो-खो का स्वर्ण पदक जीत लिया, जबकि ब्वॉयज वर्ग के फाइनल में ओड़िशा को महाराष्ट्र की टीम से हार कर रजत से संतोष करना पड़ा. ओड़िशा की टीम ने समरनिका साहू (12 अंक) की अगुवाई में लड़कियों के अंडर-18 वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र की टीम को 34-31 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. टीम ने तमिलनाडु में आयोजित पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में रजत पदक जीता था, लेकिन टीम इस बार अपने पदक का रंग बदलने में सफल रही. अंडर-18 ब्वॉयज वर्ग के फाइनल में एक समय ओड़िशा की टीम महाराष्ट्र से 10-16 से पीछे चल रही थी. महाराष्ट्र की टीम ने यहां से अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए ओड़िशा को नौ अंकों (34-25) से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. ब्वॉयज टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा.
संबंधित खबर
और खबरें