शेरघाटी. नयी बाजार स्थित निर्माणाधीन एनएचआई पर अंडरपास निर्माण के गतिरोध मामले को लेकर शुक्रवार की संध्या एनएचआइ अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, एएसपी शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से स्थल अवलोकन किया. अधिकारियों ने बताया गतिरोध समाप्त करने के लिए विमर्श के साथ एनएचआइ निर्माण के नियमों का अवलोकन कर निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जायेगा. निर्माण कार्य रुके रहने से हल्की बारिश के बाद ही चौराहा की स्थिति खराब हो जाती है. जाम की समस्या बन जाती है. इसलिए इस समस्या समाधान पर गंभीरता से निर्णय लिया जायेगा. उल्लेखनीय हो कि अंडरपास को लेकर शहर के नागरिक दो समूह में बंटे हैं. पूर्व में इस संशय को दूर करने के लिए बैठक भी हो चुकी है. अंडरपास को लेकर एक पक्ष का तर्क रहा है कि बंद होने से दूरी बढ़ने के साथ छीन झपट बढ़ जायेगी. वहीं दूसरे पक्ष का तर्क है कि अंडरपास रहने से मोड़ पर जाम की समस्या बनी रहेगी. एनएचआइ अपने नियमानुसार काम करे. चाहे जो भी हो बरसात पूर्व अंडरपास का निर्माण नहीं हुआ तो नयी बाजार चौराहा पर आवागमन में कठिनाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें