इमामगंज. कोठी पुलिस वाहन में आग लगाने व सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट करने मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि कोठी गांव के रहने वाले असगर अली को गिरफ्तार किया गया है. इनके ऊपर पुलिस गाड़ी जलाने सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप है. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी जलाने व सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट करने मामले में 12 लोगों को नामजद बनाते हुए 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें