Gaya News: ANMMCH में अब सिर्फ सीनियर डॉक्टर ही कर सकेंगे मरीजों को रेफर, बिना पूरी प्रक्रिया के मरीज नहीं भेजे जायेंगे दूसरे सेंटर

Gaya News: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) से अब छोटी-मोटी वजहों से मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर करना आसान नहीं होगा. बिहार के एक मेडिकल कॉलेज में रेफरल पॉलिसी के उल्लंघन पर अधीक्षक पर हुई कार्रवाई के बाद एएनएमएमसीएच प्रशासन भी अब रेफरल प्रणाली को लेकर सतर्क हो गया है.

By Paritosh Shahi | June 4, 2025 7:34 PM
feature

Gaya News: ANMMCH के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने सभी विभागाध्यक्षों और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रेफरल पॉलिसी का पालन हर हाल में अनिवार्य है. अब किसी भी मरीज को रेफर करते समय पूरा विवरण रेफरल फार्म में दर्ज करना अनिवार्य होगा. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि अब मरीजों को रेफर करने का अधिकार सिर्फ सीनियर रेजिडेंट स्तर के डॉक्टरों या उनसे ऊपर के चिकित्सकों को होगा.

जूनियर डॉक्टर या पीजी छात्रों द्वारा मरीजों को रेफर करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अभी तक आमतौर पर मरीजों को सिर्फ पर्ची पर ही रेफर कर दिया जाता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया रेफरल फाॅर्म के माध्यम से पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ होगी.

रेफर फाॅर्म में भरनी होंगी ये जानकारियां

डॉ. सिन्हा ने बताया कि मरीज को रेफर करते समय फाॅर्म में कई जानकारियों को भरना अनिवार्य है, जैसे- मरीज को अब तक कौन-कौन सी दवाएं दी गयीं, रेफर करने का स्पष्ट कारण, संबंधित विभाग में उस बीमारी के इलाज की सुविधा है या नहीं, मरीज को उच्च केंद्र भेजना क्यों जरूरी है. यह सब विवरण इसलिए जरूरी है ताकि हायर सेंटर पर मरीज के इलाज में कोई बाधा न आये और डॉक्टर को मरीज के मेडिकल इतिहास की पूरी जानकारी पहले से उपलब्ध हो.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इमरजेंसी वार्ड की जिम्मेदारी उपाधीक्षक पर

अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि इमरजेंसी विभाग की निगरानी और संचालन की पूरी जिम्मेदारी उपाधीक्षक पर होगी. रेफरल से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

बैठक में उपाधीक्षक डॉ विपुल कुमार, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एके झा सुमन, स्किन विभागाध्यक्ष डॉ पीपी प्रभाकर, मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ अभय कुमार, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ जावेद इकबाल, नोडल अधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ मनीष सिंह, अस्पताल प्रबंधक नीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version