सरकारी स्कूलों में 26 को आयोजित पैरेंट्स-टीचर मीट को लेकर जारी किया गया निर्देश
संवाददाता, गया जी.
अभिभावकों को आमंत्रण
पैरेंट्स टीचर मीट के लिए बच्चों के द्वारा निर्मित कार्ड व अन्य माध्यम से अभिभावकों को आमंत्रण भेजा जा रहा है. छात्रों से स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण या व्यावसायिक कौशल से जुड़े पोस्टर, स्लोगन, लघु भाषण, मॉडल या गतिविधि तैयार करने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय स्तर पर किसी स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता दूत या किसी व्यावसायिक रूप से कुशल व्यक्ति को आमंत्रित करना है, जो उक्त विषय पर अपने अनुभव साझा कर सकें. बच्चों के प्रोजेक्ट्स को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश है. इसके तहत राज्य से प्राप्त गूगल फॉर्म को आवश्यक रूप से भरने, पीटीएम की अच्छी बातों को नोट कर विभागीय रिव्यू मीटिंग के दौरान बताने को कहा गया है. पीटीएम आयोजन के बाद दीक्षा एप पर अभिभावकों की संख्या व अन्य जानकारी साझा करनी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है