गया जी. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अत्यंत पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पंडित द्वारा गया शहर विधानसभा क्षेत्र से डॉ अमित कुमार सुमन को प्रस्तावित उम्मीदवार बनाये जाने का पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. जिला कांग्रेस कार्यालय सचिव अशोक कुमार भारती ने बताया कि इस मुद्दे पर बुलायी गयी बैठक में विरोध के कारण शशि भूषण पंडित शामिल नहीं हो सके. श्री पंडित द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बीते तीन विधानसभा चुनावों में चंद्रवंशी समाज को उम्मीदवार नहीं दिये जाने से पार्टी को नुकसान हुआ है. इस बार यदि डॉ अमित कुमार सुमन को टिकट दिया जाये, तो जीत की संभावना बढ़ सकती है. हालांकि, इस प्रस्ताव के खिलाफ आरके निराला, डॉ राजीव कुमार सिंह, शक्ति ओंकार, विपिन कुमार सिन्हा, युगल किशोर सिंह, नवीन कुमार, सैफुल इस्लाम समेत कई कार्यकर्ताओं ने खुला विरोध जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें