Gaya Airport: CISF को फर्जी टिकट दिखा गया एयरपोर्ट में घुस गया था थाई यात्री, जानें कैसे पकड़ में आया

Gaya Airport: गया एयरपोर्ट पर एक यात्री फर्जी टिकट के साथ यात्रा करने के प्रयास में पकड़ा गया है. थाईलैंड का यह यात्री सीआइएसएफ के जवानों धोखा देकर परिसर के अंदर घुस गया था.

By Paritosh Shahi | January 23, 2025 10:01 PM
an image

Gaya Airport: गया से थाईलैंड जाने वाले थाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक लौटने के लिए गुरुवार की सुबह फर्जी टिकट के साथ गया एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद थाइलैंड के यात्री करीब 47 वर्षीय वीरा थेदसाबूत को पकड़ लिया गया. फर्जी टिकट के साथ एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने के आरोप में एयरपोर्ट ऑथरिटी ने उसे मगध मेडिकल थाने के हवाले कर दिया.

फर्जी टिकट दिखाते पकड़ाया

थाई नागरिक पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है और अब उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. इस संबंध में एयरपोर्ट कार्यालय से जानकारी मिली कि गुरुवार की सुबह 11 बजे के बाद थाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक जाने के लिए वह सीआइएसएफ के जवानों को फर्जी टिकट दिखा कर प्रवेश कर गया. इसके बाद अंतिम काउंटर पर टिकटों की जांच के दौरान उसे पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish: बिहार को मिलने वाला है एक और एयरपोर्ट, सीएम नीतीश ने सहरसा को दी बड़ी सौगात

पुलिस ने क्या बताया

बताया गया कि उसके साथ ग्रुप में अन्य यात्री भी थे जिनके पास सही टिकट थे और उन्हें यात्रा करने की इजाजत दी गयी. लेकिन, इसे अनधिकृत रूप से फर्जी टिकट के सहारे एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को आरोपित को अदालत में पेश किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें:   पटना में इस दिन तक बंद रहेगा स्कूल, ठंड को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version