गया जी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभा कक्ष में सचिव अरविंद कुमार दास व स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष लोलार्क दुबे के संयुक्त अध्यक्षता में भारत संचार निगम लिमिटेड तथा बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें स्थायी लोक अदालत के माध्यम से प्री- लिटिगेशन मामले की सुनवाई कर उसका समाधान करने का दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही साथ पहले से लंबित मामले के निबटारे पर भी जोर दिया. बिजली विभाग के 18 मामले तथा बीएसएनएल के 128 मामले को स्थायी लोक अदालत के माध्यम से सुनवाई सुनिश्चित करने की तथा संबंधित पक्षकारों को नोटिस करने का निर्देश दिया. इस बैठक में बिजली विभाग से प्रेम कुमार प्रवीण व भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी अजय कुमार भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें