Pitru Paksha 2022: पिंडदान के लिए पर्यटन विभाग ने लॉन्च किया टूर पैकेज, जानें कैसे होगी बुकिंग

अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेले के लिए पर्यटन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने टूर पैकेज लॉन्च किए हैं. इन पैकेज में क्या सुविधा मिलेगी. कितने रुपये खर्च काटने होंगे. सब कुछ जानें इस वीडियो में.

By Anand Shekhar | September 10, 2022 3:44 PM
an image

  • पटना-पुनपुन-गया-बोधगया-नालंदा-राजगीर-पटना पैकेज एक रात और दो दिनों का है. इस पैकेज में गया में पिंडदान करने के बाद श्रद्धालु राजगीर और नालंदा घूमने के लिए जा सकेंगे. इस पैकेज में तीन तरह की कैटेगरी शामिल है.

  • दूर दराज और देश विदेश के लोग जो गया आकर पिंड दान करने में सक्षम नहीं हैं उनके लिए इस बार ई-पिंडदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. यह पिंडदान पुर विधि विधान के साथ किया जाएगा. इसका एक वीडियो बनाकर पैकेज करने वालों को डीवीडी एवं पेन ड्राइव में भेजा जाएगा.

  • इस एक दिन के पैकेज में श्रद्धालुओं को पटना से पुनपुन और गया जाकर एक दिन में पिंड दान कर वापस आना होगा.

  • गया से गया के पैकेज में एक व्यक्ति के लिए 12810 रुपए, दो व्यक्ति के लिए 13440 रुपए चार्ज किए जायेंगे. यह पैकेज एक दिन का होगा.

  • गया से गया के इस दूसरे पैकेज में एक व्यक्ति के लिए 19425 रुपये खर्च करने होंगे. यह पैकेज एक रात और दो दिन का होगा.

  • गया-बोधगया-राजगीर-नालंदा-गया पैकेज में एक व्यक्ति के लिए14700 रुपये खर्च होंगे. इस पैकेज में दो दिन और एक रात का स्टे शामिल होगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version