पितृपक्ष मेला में पिंडदानियों की समस्या सुनने को बना कंट्रोल रूम, असुविधा होने पर इस नंबर पर करें कॉल
Pitru Paksha 2024: बिहार के गया में पितृपक्ष मेला में लाखों पिंडदानी आएंगे. उन्हें हर प्रकार की सुविधा व जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका हेल्पलाइन नंबर आपको इस आर्टिकल में मिलेगा.
By Abhinandan Pandey | September 14, 2024 9:38 AM
Pitru Paksha 2024: बिहार के गया में पितृपक्ष मेला में लाखों पिंडदानी आएंगे. उन्हें हर प्रकार की सुविधा व जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर शुक्रवार को विष्णुपद मंदिर के पास संवास सदन कार्यालय में कंट्रोल रूम का उद्घाटन डीएम डॉ त्यागराजन ने फीता काट कर किया. साथ ही कॉल सेंटर में प्रतिनियुक्त नेहरू युवा केंद्र के वोलंटियर्स से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए.
डीएम ने नियंत्रण कक्ष में आए हुए सभी फोन कॉल का अच्छी तरह मॉनीटरिंग करवाने का निर्देश दिया. साथ हीं उन्होंने कहा कि सभी कॉल का अनुपालन प्रतिवेदन तैयार करें, जिससे यह पता चल सके कि किस विषय पर ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं.
पिछले वर्ष भी बना था कंट्रोल रूम
डीएम ने बताया कि पितृपक्ष मेला 2024 के अवसर पर विभिन्न देशों एवं राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी तथा सुविधाओं से संबंधित जानकारी के लिए यह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. पिछले वर्ष काफी उत्कृष्ट रूप से नियंत्रण कक्ष को संचालित किया गया गया.
किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो इस नंबर पर करें कॉल
डीएम ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए इ-समाधान व आइवीआरएस नंबर (Pitru Paksha Mela Control Room Number) जारी किया गया है, जो 9266628168 है. इस आइवीआरएस दूरभाष संख्या के माध्यम से तीर्थयात्री अपने आवश्यकतानुसार जानकारी तथा मदद ले सकते हैं. इस आइवीआरएस नंबर पर सभी संबंधित वरीय पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या से लाइनअप रखा गया है, ताकि तीर्थयात्री को सीधे मदद पहुंचाया जा सके.
जिला नियंत्रण कक्ष भी रहेगा एक्टिव
इसके अलावा एक हंटिंग लाइन भी बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 0631 2222500 है. इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 – 2222253/59 है, इसे भी पितृपक्ष मेला के अवसर पर और भी एक्टिव मोड से कार्य कराया जा रहा है.
पहली बार भागलपुर जंक्शन पहुंची वंदे भारत ट्रेन, ट्रायल रन सफल , देखिए वीडियो…
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .