पितृपक्ष को लेकर गया में बन रहा है टेंट सिटी, ठहर सकेंगे ढाई हजार तीर्थ यात्री, मिलेंगी ये सुविधाएं…
Pitru Paksha 2024: गया में पितृपक्ष मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों के आवास की सुविधा के लिए गांधी मैदान में 2500 क्षमता वाली टेंट सिटी का निर्माण करवाया जा रहा है. बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन गांधी मैदान पहुंचे और वहां बन रही टेंट सिटी के ले-आउट, नक्सा, डायग्राम व डी-मार्किंग को बारीकी से देखा.
By Abhinandan Pandey | September 12, 2024 8:57 AM
Pitru Paksha 2024: गया में पितृपक्ष मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों के आवास की सुविधा के लिए गांधी मैदान में 2500 क्षमता वाली टेंट सिटी का निर्माण करवाया जा रहा है. बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन गांधी मैदान पहुंचे और वहां बन रही टेंट सिटी के ले-आउट, नक्सा, डायग्राम व डी-मार्किंग को बारीकी से देखा. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि टेंट सिटी पूरी तरह हवादार बनाएं. साथ ही जमीन में कम से कम चार इंच का वुडेन फ्रेम कराएं, ताकि टेंट सिटी में किसी भी यात्री को जमीन का पानी नहीं लगे.
अधिकारियों ने बताया कि टेंट सिटी में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. टेंट सिटी में एलइडी स्क्रीन लगाये जा रहे हैं. इससे सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जायेगा. टेंट सिटी में 24 घंटे पावर बैकअप, आठ घंटे की पालियों में सिक्योरिटी गार्ड की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त सफाई व्यवस्था, पेयजल हेतु RO वाटर, पर्याप्त डस्टबिन, यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त स्थानों पर साइनेज लगाये जा रहे हैं.
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
टेंट सिटी में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, वीआइपी लॉन्ज, टॉयलेट, रिसेप्शन एरिया, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइंट तथा ड्रोन के माध्यम से सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा. इन सभी के अलावा और भी विभिन्न व्यवस्थाएं अच्छे व सुसज्जित तरीके से रखी जायेगी.
रहने के लिए नहीं देना होगा कोई चार्ज, समान भी रहेगा सुरक्षित
डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि टेंट सिटी पूरी तरह नि:शुल्क है. यात्रियों की सुविधा के लिए निःशुल्क आवासन के लिए सरकार तथा पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी बनवायी जा रही है. उन्होंने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि विभिन्न तीर्थयात्री तर्पण करने जाने के दौरान अपने सामान आवासन स्थल पर ही छोड़ देते हैं, सामान का चोरी नहीं हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था रखें. उन्होंने कहा कि टेंट सिटी में सेफ्टी काउंटर लॉकर के साथ बनायें तथा टोकन सिस्टम के माध्यम से यात्रियों का सामान सिक्योर रखें.
यात्रियों की मदद के लिए ‘मे आइ हेल्प यू’ काउंटर भी बनाया जाएगा
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टेंट सिटी के समीप “मे आई हेल्प यू” काउंटर बनायें. साथ हीं वहां रहने वाले यात्रियों से जानकारी लेते हुए रजिस्टर मेंटेन करें ताकि पता चल सके कि कौन से यात्री कितने दिनों तक टेंट सिटी में ठहरे हैं.
डीएम ने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि गांधी मैदान में पोल पर लगे तार को गार्ड वायर से बंच कराये, ताकि कहीं कोई बिजली की घटना नहीं हो सके. उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गांधी मैदान के झाड़ियों को साफ करायें. साथ ही पहुंच पथ को ठीक कराये. गांधी मैदान में फॉगिंग की भी व्यवस्था करवाये.
बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, 12 सितंबर से Heavy Rain की संभावना
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .