Pitru Paksha in Gaya: गया में यहां सीता जी ने दशरथ का किया था पिंडदान, जानें इसके पीछे की कहानी

Pitru Paksha in Gaya: गया में यहां सीता जी ने दशरथ का पिंडदान किया था . पितृपक्ष के दौरान इस जगह पिंडदान करने का विधान है. आइए जानते है इसके पीछे की कहानी क्या है...

By Radheshyam Kushwaha | September 26, 2024 6:46 PM
an image

Pitru Paksha in Gaya: मानपुर. फल्गु नदी के पूर्वी तट पर सीता कुंड मंदिर परिसर में नौवीं तिथि को बालू से पिंडदान के कर्मकांड की मान्यता है. इसके पीछे कहानी भी छिपी है. मान्यता है कि त्रेता युग में सीता ने राजा दशरथ का पिंडदान किया था. कहा जाता है कि राजा दशरथ के मृत्यु उपरांत उनके पुत्र प्रभु श्रीराम अपनी पत्नी सीता व भाई लक्ष्मण के साथ फल्गु नदी के पूर्वी तट नागकूट पर्वत के नीचे पिंडदान करने आये थे. उस समय नागकूट पर्वत के आसपास काफी जंगल हुआ करता था.

इधर, सीता को फल्गु नदी के पूर्वी तट पर एक पहाड़ी के नीचे बैठाकर पिंडदान कर्मकांड का सामान खरीद करने निकल गये. लेकिन, समय के अंदर पिंडदान का सामान खरीद कर नहीं लौट सके. तभी जमीन के अंदर से एवं ब्रह्मांड से आवाज सुनाई दी कि पुत्री सीता आप समय पर राजा दशरथ (ससुर) का पिंडदान कर दें. इस पर सीता ने फल्गु नदी से बालू निकाला और राजा दशरथ जी का पिंडदान कर दिया.

Also Read: Pitru Paksha in Gaya: गया में पितरों के मोक्ष के लिए 16 वेदी स्थलों पर श्राद्ध, जानें आज किन जगहों पर पिंडदान का विधान

काफी संख्या में पिंडदानियों पूर्वजों का किया पिंडदान

इधर, सीताकुंड पर देश विदेश से आये पिंडदानियों ने बालू से पिंडदान किया और अपने पूर्वजों को मुक्ति दिलायी. सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था भी कर रखी थी. माता सीता पथ से लेकर रबर डैम तक भीड़ उमड़ी रही. तेज पानी से लोग भींगते हुए भी पिंडदान पूरा करते रहे. डीएसपी सुनील कुमार पांडेय एवं थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद समेत दंडाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version